दून में दो और जमाती कोरोना पाजीटिव, लक्खीबाग क्षेत्र की मुस्लिम कालोनी सील

 

देहरादून | जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जनपद देहरादून के तहसील डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत झबरावाला, केशवपुरी बस्ती तथा तहसील सदर के मुस्लिम काॅलोनी (कच्ची काॅलोनी), पुलिस चौकी लक्खीबाग में निवासरत मरकज से लौटे तबलीगी जमात के 1-1 व्यक्तियों के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने की स्थिति में झबरावाला, केशवपुरी बस्ती तथा मुस्लिम कालोनी (कच्ची कालोनी) क्षेत्र को सामुदायिक निगरानी (  Community Surveillance    ) में रखने तथा जन जागरूकता व सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किये जाने के आदेश दिये गये हैं। इसी क्रम में उक्त क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिकों तथा अवाश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से सम्बन्धित विक्रेताओं को छोड़कर आम जनता का आवागमन सीमित व नियंत्रित रखा जायेगा। जिलाधिकारी ने उक्त क्षेत्रों में मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सा सम्बन्धी व्यवस्था तथा जिला पूर्ति अधिकारी को दैनिक उपभोग की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नगर पालिका परिषद डोईवाला एवं नगर निगम देहरादून को उपरोक्त क्षेत्रों में सैनेटाईजेशन एवं संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आए क्षेत्रवासियों को होम क्वारेंटाईन हेतु मुनादी के माध्यम से जागरूक करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उपरोक्त क्षेत्रों में आवागमन सीमित व नियंत्रित रखने के लिए आवश्यक स्थानों पर बैरिकेटिंग करवाने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित करने का अनुरोध किया है।


नाई की दुकानें नहीं खुलेंगी 
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में सैलून तथा नाई की दुकानें खुलने हेतु भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है, जबकि गृह मंत्रालय भारत सरकार की एडवाईजरी तथा उत्तराखण्ड शासन की लाॅक डाउन सम्बन्धी अधिसूचना के क्रम में पूर्व दिये गये आदेशों में केवल आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित दुकानों व प्रतिष्ठानों को सर्शत शिथिलता प्रदान की गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि लाॅक डाउन अवधि में जनपद क्षेत्रान्तर्गत समस्त प्रकार के सैलून व नाई की दुकानें पूर्णतः बन्द रहेंगी।  
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न स्तरों पर अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती की गयी है, जिसमें विभागीय कार्यों के सम्पादन के लिए कार्यरत क्षेत्रीय कर्मचारी भी सम्मिलित हैं। ऐसे अधिकारियों /कर्मचारियों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से सुरक्षा के लिए प्रत्येक कार्मिक के पास मास्क, सैनेटाईजर एवं दस्ताने उपलब्ध हों तथा उनको कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव सम्बन्धी प्रारम्भिक प्रशिक्षण भी दिया गया हो। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्षों को अपने-अपने विभाग के अन्तर्गत क्षेत्रीय स्तर पर तैनात अधीनस्थ कार्मिकों को मास्क व सैनेटाईजर की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु नियुक्त विभिन्न विभागों के कुल 3058 कार्मिकों को डाॅ दिनेश चौहान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/राज्य प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण दिया गया है, जिसमें एसडीआरएफ के 250, पीआरडी/होमगार्ड के 70, सिविल डिफेंस के 48, सफाई कर्मी/सैनिटेशन कर्मी 70, वाहन चालक 30, रेडक्रास के 10, नगर निगम के कर्मचारी 30, स्वाथ्य विभाग के चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एवं आशा, ए.एन.एम 2500, लो.नि.वि, आपदा प्रबन्धन, आयुष विभाग, सिंचाई, मीडिया, वैटीनरी, जिलाधिकारी कार्यालय स्टाफ 50 कार्मिर्को को प्रशिक्षण किया गया।


जनपद में जरूरतमंदों को  भोजन के 7150 पैकेट वितरित
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देहरादून, राधास्वामी सत्संग व्यास, कालिका मन्दिर समिति, गीता भवन, आप्टो इलैक्ट्रानिक फैक्ट्री, अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, लोकायुक्त कार्यालय, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, अध्यक्ष सर्राफा मण्डल/मनभावन, राधा स्वामी सत्संग व्यास शाखा ऋषिकेश, हनुमान मन्दिर ट्रस्ट, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर झण्डाबाजार, एल्थम बैकरी,  द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।  जनपद में कुल 7150 भोजन पैकेट वितरित किये गये, जिनमें 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 15 विद्यार्थी, चन्दर नगर में 100, पुलिस चैकी पटेलनगर 500, सुद्धोवाला में 50 ली0 पेयजल, दीपनगर में 1000, ट्रांसपोर्ट नगर में 150, धारा चैकी में 400, चकशाह नगर में 1300, टर्नर रोड में 60, क्लेमेन्टाउन में 70, वाल्मिकी बस्ती में 300, कारगी में 60, बंजारावाला में 80, आईएसबीटी में 10, गोविन्दगढ में 280, प्रकाशनगर में 260, ईदगाह में 204, चैयला में 70 चन्द्रबनी में 80, निकट डाॅटकाली मन्दिर गुर्जरबस्ती 100,निकट परेड ग्राउण्ड में 80, हैप्पी एन्कलेव 180,  नन्दा की चैकी 600,  इन्दिरानगर में 400, ऋषिनगर में 50, बालावाला में 450, हर्रावाला में 100, रिस्पना में 250 व्यक्तियों को भोजन के पैकैट उपलब्ध कराये गये।
इसके साथ ही जिला प्रशासन देहरादून को आॅनलाईन ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ के द्वारा सहयोग प्रदान करते हुए, सुश्री अलोकिता जैन राजेन्द्र नगर 5 अन्नपूर्णा किट, सुश्री प्रतिमा लाड़ा 5 अन्नपूर्णा किट, श्री हेमन्त राणा सहस्त्रधारा रोड द्वारा 50 भोजन के पैकेट, संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन गोविन्दगढ 8 अन्नपूर्णा किट, सुश्री आशा काण्डपाल, कैनाल रोड 5 अन्नूर्णा किट, सुश्री प्रतिमा काण्डपाल कैनाल रोड 5 अन्नपूर्णा किट, रोशनी जनसेवा संस्थान डी.एल रोड 50 भोजन के पैकेट, श्री गणेश चन्द्र चन्द्रबनी 75 भोजन के पैकेट, श्री सांई चेरिटेबल ट्रस्ट मोहब्बेवाला 50 भोजन केे पैकेट, अमूल्य जीवन विकास चेरिटेबल सोसायटी चन्द्रबनी 75 भोजन के पैकेट, श्री आदित्य नायर मौहब्बेलावा 50 भोजन के पैकेट, श्री राजीव शर्मा मौहब्बेवाला 50 भोजन के पैकेट, श्री अशोक गोयल राजपुर रोड 50 भोजन के पैकेट, संत निंरकारी भवन मौहब्बेवाला 35 अन्नपूर्णा किट, पावर आॅफ टूगेदरनेस ओमकार रोड 50 भोजन के पैकेट, सुश्री सुधारानी छोटी सब्जी मण्डी ऋषिकेश 100 काॅटन मास्क, नेकस्ट जनरेशन कम्प्यूटिंग टैकनाॅलाजी सोसायटी चन्द्रबनी 50 खाने के पैकेट, आईआईटी रूड़की एलमनाई एसोसिएशन चन्द्रबनी 50 भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।  ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में कुल 600 भोजन के पैकेट तथा 63 अन्नपूर्णा पैकेट प्राप्त हुए।


416 अन्नपूर्णा राशन किट बांटी
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 415 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी, देहरादून सदर में 407 एवं ऋषिनगर रायपुर में 08 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।
जिलाधिकारी के निर्देशों पर पूर्ति विभाग द्वारा मूल्य नियंत्रण एवं सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखने हेतु आलू एवं प्याज के पैकट ( 2 किलो आलू एवं 1/2 किलो प्याज) तैयार किये गये, जिनको आज जनपद के तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम  से प्रति पैकेट रू0 50 की दर से 780 पैकेट विक्रय किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पूर्ति विभाग द्वारा जनपद के  विभिन्न चयनित स्थानों यथा दीपनगर, डालनवाला, गुरूद्वारा रेसकोर्स देहरादून, लक्खीबाग, रिस्पना, बिंदाल, गोविन्दगढ, खुड़बुड़ा, नालापानी चैक, डिफेंस कालोनी, चन्दननगर, जाखन, लाडपुर तथा अधाईवाला आदि क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा अधिकृत मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 74.24 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। इसी क्रम में कल 07 अपै्रल 2020 को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक मोबाईल वैन के द्वारा उपरोक्त क्षेत्रों के अतिरिक्त प्रेमनगर, आरकेडिया, बनियावाला, कैलाशपुरी एवं जाखन आदि क्षेत्रों में भी 20 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ती दरों (मण्डी थोक दरों) पर सब्जी,  फल आदि का विक्रय किया जायेगा।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम हेतु लाॅक डाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक  संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान उपरोक्त संस्थाओं से सम्बन्धित व्यवस्थापकों को साफ-सफाई बनाये रखने, भोजन को बनाने व भण्डारण एवं पैकिंग के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने सम्बन्धित जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 20 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें ई-पास हेतु 2, राशन हेतु 18 काल प्राप्त हुई।  


जनधन खातों से 1850 ने धनराशि निकाली
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों को उनकी खाता संख्या के अन्तिम अंक के अनुसार खाते से धन निकासी हेतु दी गयी अनुमति के क्रम में आज जनपद में विभिन्न बैंकों से 1850 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी।



टिप्पणियाँ