गजब : लाउडस्पीकर से पढी सामुहिक नमाज। 22 पर मुकदमा


कमल जगाती, नैनीताल


उत्तराखण्ड के गदरपुर में चेतावनी और लॉक डाउन के दौरान लाउड स्पीकर से सामूहिक नमाज पढ़ने पर 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर स्थितराम जीवनपुर नंबर एक गांव की मस्जिद में पुलिस ने लाउडस्पीकर से दी गई अजान को सुना, जिसके बाद पुलिस मस्जिद पहुंची। मस्जिद में कुल 22 लोग सामुहिक तरीके से नमाज अदा कर रहे थे जिसके बाद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमे दर्ज किए।


टिप्पणियाँ