घृणा तथा आक्रोश फैलाने के आरोप में इमलीखेड़ा पुलिस ने एक को भेजा जेल
*पिरान कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटा मुरादनगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक अकॉउंट पर झूठी भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही थी, जिसकी मोनिटरिंग में लगी सी आई यू ने उक्त व्यक्ति द्वारा गणमान्य व्यक्तियों के खिलाफ डाली गई भ्रामक पोस्ट का संज्ञान लेकर इमलीखेड़ा पुलिस को कार्यवाही के लिये भेजा था।इमलीखेड़ा पुलिस इंचार्ज अजय शाह ने उच्च अधिकारियों के आदेश व थाना अध्यक्ष के निर्देशन में कार्यवाही करते हुवे सम्बंधित व्यक्ति को उसके घर से मयमोबाइल के गिरफ्तार कर लिया ।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम अहबाब पुत्र मुस्तकीम निवासी कोटा मुरादनगर थाना पिरान कलियर बताया है।इमली खेड़ा चौकी इंचार्ज अजय शाह ने बताया कि फेसबुक अकॉउंट पर देश के गणमान्य लोगों के विरुद्ध झूठी भ्रामक अफवाह फैलाने वाले को गिरफ्तार किया गया है ,पुलिस गिरफ्तार अहबाब पुत्र मुस्तकीन के आपराधिक इतिहास की छानबीन कर रही तथा सम्बंधित धाराओं में चालान कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,त्वरित कार्यवाही होने से उच्च अधिकारियों ने इमलीखेड़ा पुलिस की प्रसंशा की है।*
टिप्पणियाँ