गुड़ न्यूज़: मित्रता सेवा सुरक्षा का फर्ज निभा रही उत्तराखंड पुलिस


जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने के साथ ही आवारा पशुओं का भी रख रही खयाल


देहरादून। लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने, शांति व्यवस्था को बनाये रखने के साथ-साथ इन दिनों उत्तराखंड पुलिस मित्रता सेवा सुरक्षा का धर्म निभाती हुई नजर आ रही है। कहीं जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचना, जनता को जरूरत का सामान मुहैय्या कराना तो कहीं पुलिस आवारा पशुओं की भी सेवा करती दिख रही है। बीये शनिवार को ड्यूटी के दौरान रानीपोखरी थानाध्यक्ष राकेश शाह को जानकारी मिली कि, थाना क्षेत्रान्तर्गत कई आवारा पशु भूख से बेहाल सड़कों पर घूम रहे है। ऊनी भूख मिटाने के लिए खेतों में जाकर लोगों की फँसलों को नुकसान पहुंचा रहें है।जानकारी को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र में घूम रहें आवारा पशुओं के लिये थाने के गेट पर हरा चारा, कुट्टी, भूसा व पीने के पानी की व्यवस्था की। थानाध्यक्ष राकेश शाह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुन्दन राम व उनकी पुलिस टीम द्वारा किये इस कार्य की स्थानीय जनता ने खूब प्रशंसा की।


यातायात पुलिस अधीक्षक भी समाजसेवा में उतरे


वहीं दूसरी ओर इन दिनों यातायात पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र यातायात संभालने के साथ ही समाजसेवा भी कर रहें है।लॉकडाउन के कारण जनता के सामने जो रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है उसको दूर करने का बीते काफी दिनों से प्रयास कर रहें है। जरूरतमंदो तक राशन, खाद्य सामाग्री पहुंचाने वाली अपनी मुहिम को जारी रखे हुए है। बीते शनिवार को तुनतोवाला, मेहूंवाला, चौहान मार्केट तथा कोटला संतौर, सैनिक बस्ती कौलागढ, सराय विहार, बल्लीवाला आदि क्षेत्रों में पहुंचकर चिन्हित लोगों को 125 राशन किट (05 किलो आटा, 05 किलो चावल, 03 किलो आलू, 01 किलो प्याज, 01 किलो चीनी, चायपत्ती, मसाले-हल्दी, मिर्च, धनिया, तेल, व नहाने का साबुन) वितरण किया।


 



साथ ही 250 मास्क और 500 सेनेटाइजर की बोतलें भी लोगों को उपलब्ध कराई। पुलिस अधीक्षक यातायात के साथ उ०नि० संजीव त्यागी, का० हे०का० कुंवर सिंह नेगी, जगदीश प्रसाद, का० कुलदीप कोहली, देवेन्द्र व बलबीर मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि, इन क्षेत्रों में जिन लोगों के पास भोजन सामाग्री खत्म हो चुकी है और खरीदने में असमर्थ है, ऐसे परिवारों को राशन के पैकेट वितरित किये जा रहे है। इसी क्रम में वह अभी तक 930 राशन के पैकेट बांट चुके है। साथ ही जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक जरूरतमंदों को इसी प्रकार विभिन्न स्तरों से भोजन सामाग्री उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रयासरत रहेगें।


टिप्पणियाँ