हल्द्वानी के बनभूलपुरा में लगा कर्फ्यू, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

देहरादून/नैनीताल, कोरोना महामारी के इस संकट में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन के विरोध में सील इलाके में सड़कों में उतरे सैकड़ों लोगों की वजह से क्वॉरेंटाइन क्षेत्र में लॉक डाउन के नियमों और कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई थी। जिसका संज्ञान सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिया है। मुख्यमंत्री ने नैनीताल जनपद के हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में हुई इस घटना की पुनरावृति दोबारा ना हो इसके लिए बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और सचिव गृह को तत्काल बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं | गौरतलब हो कि रविवार दोपहर हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में लोगों ने क्वारेंटाइन किए जाने के विरोध में जमकर हंगामा किया। दरअसल यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की जांच के लिए आई हुई थी. बनभूलपुरा क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट है। यहां कोरोना संक्रमण के सात मामले सामने आ चुके हैं। सभी केस जमात से लौटे लोगों से जुड़े हैं। पूरा इलाका सील है। रविवार दोपहर तीन बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां लोगों के सैंपल लेने पहुंची थी। इसी दौरान कुछ लोगों को क्वारेंटाइन किए जाने की बात हुई, जिसके बाद लोग भड़क उठे। मोहल्ले के लोग टीम से वापस जाने को कहने लगे। सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और हंगामा करने लगे। गहमागहमी शुरू हुई तो मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी। इसी के चलते मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं |


टिप्पणियाँ