हरकत में आई सरकार। कमलेश भट्ट के शव को लाने के लिए जारी किया पत्र


देहरादून। केंद्र सरकार ने टिहरी, सकलाना पट्टी के सेमवाल गांव के कमलेश भट्ट के शव को दुबई से वापस लाने के लिए अनुमति दे दी है। अब जल्द ही कमलेश भट्ट के शव को दुबई से भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 16 अप्रैल को सकलाना पट्टी के सेमवाल गांव के रहने वाले कमलेश भट्ट की अबु धाबी में ह्रदयघात के कारण मृत्यु हो गयी थी।




 

मृतक कमलेश भट्ट के परिवार वाले

 

खबर मिलते ही परिवार वालों ने शव को भारत लाने के लिए सरकार से अनुरोध किया। जिस पर सरकार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद अबुधाबी में रहने वाले समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने शव को भारत भिजवाया जिसे सरकार ने लेने से इनकार कर वापस भिजवा दिया था। इस बात की जानकारी जब रोशन रतूड़ी को कस्टम द्वारा मिली कि शव वापस एयरपोर्ट आ गया है इसे यहां से ले जाये। इस बात पर खासा नाराज रतूड़ी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से केंद्र सरकार, राज्य सरकार सहित बड़े नेताओं को खूब खरी-खोटी सुनाई।


इस बात की जानकारी मिलते ही बीते शुक्रवार को जब हमारे द्वारा इस खबर को जनता तक पहुंचाया गया तो सरकार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिखाते हुए पत्र जारी किया है। अब जल्द ही कमलेश भट्ट के शव को वापस भारत लाया जाएगा और परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंपा जाएगा।


टिप्पणियाँ