जनरल सेक्रेटरी खेनपो कोंचोक रंगदोल ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिए 5 लाख


कोविड-19 के दृष्टिगत सहस्त्रधारा रोड स्थित द्रिकुंग काग्यू इंस्टीट्यूट के जनरल सेक्रेटरी खेनपो कोंचोक रंगदोल ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 5 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र को सौंपा।


भारतीय नेवी के रिटायर कमांडर श्री बी के जयसवाल एवं श्रीमती कृष्णा जयसवाल ने भी कोविड-19 के दृष्टिगत 50 हजार रूपए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिए हैं।


 


टिप्पणियाँ