जंगली सूअर के हमले से फायर वाचर घायल


रिपोर्ट- ललित मोहन भट्ट
नैनीताल। पतलोट ओखलकांडा ब्लाक के ग्राम पंचायत ककोड़ में मंगलवार की शाम नंधौर रेंज के फायर वाचर टीकम सिंह पर जंगली सूअर ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। टीकम को ग्रामीण चारपाई की मदद से मुडकुडिया तक लाए, वहां से 108 एबुलेंस की मदद से बेस अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को एसटीएच में भर्ती कराया गया। वहीं विधायक राम सिंह कैड़ा ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से टीकम को बेहतर उपचार देने के साथ वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर घायल को उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही वन क्षेत्राधिकारी शालिनी जोशी ने फायर वाचर का हाल जाना और मदद का आश्वासन भी दिया।


टिप्पणियाँ