जिलापूर्ति विभाग ने अनियमितता पर काटा दुकानों का चालान, वसूला जुर्माना
जिलापूर्ति विभाग, विधिक माप विज्ञान (बाट-माप) विभाग व खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को विभिन्न दुकानों व गैस एजेंसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर 10 दुकानों का चालान कर जुर्माना वसूला गया। विधिक माप विज्ञान विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को पटेलनगर, वसंत विहार व पंडितवाड़ी क्षेत्र में छापेमारी की गई।
इनके खिलाफ कार्रवाई
सुशील प्रोविजन स्टोर, पटेलनगर, मनोज प्रोविजन स्टोर, पटेलनगर, सर्वोदय भारत गैस सर्विसेज पंडितवाड़ी, हरिलाल वर्मा सब्जी-फल विक्रेता वसंत विहार, जैन प्रोविजन स्टोर, ब्रह्मपुरी पटेलनगर, सुरेखा गर्ग सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता ब्रह्मपुरी पटेलनगर, निरिपल गुप्ता प्रोविजन स्टोर ब्रह्मपुरी, पटेलनगर, सिंह प्रोविजन स्टोर ब्रह्मपुरी, श्रीकांत प्रोविजन स्टोर, ब्रह्मपुरी, राकेश गुप्ता प्रोविजन स्टोर, ब्रह्मपुरी।
टिप्पणियाँ