कल से दून की अदालतें खुलेंगी तो पर अति जरूरी काम ही होंगे
कल से दून की अदालतें खुलेंगी तो पर अति जरूरी काम ही होंगे
नहीं आयेगा पूरा अदालती स्टाफ। केवल रोस्टर के अनुसार करेगे दो दो स्टाफ हर कोर्ट में ड्यूटी।
आनलाईन ही होगा अधिकांश काम।
अति जरूरी ही मामले सुने जायेंगे।
कोविड -19 का रखा जायेगा पूरा ध्यान। सोशल डिस्टेंसिंग काहोगा अनुपालन।
प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक होगें काम।
वादकारी भ्रमित न हों, अपने अधिवक्ता या अधिकृत से ही लें जानकारी।
अफवाहों में न आये।
(पढिए जिला जज, देहरादून का आदेश) .
टिप्पणियाँ