खाकी ने पेश की मानवता की मिसाल
श्रीनगर l यूं तो उत्तराखंड में खाकी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है लेकिन श्रीनगर में खाकी की मानवता भरी मिसाल उस वक्त देखने को मिली जब श्रीनगर कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने नगर में घूमने वाली एक विक्षिप्त महिला को नहलाया। नहलाने के बाद उसके तन को साफ-सुथरे कपड़े भी पहनाए और भर पेट भोजन करवाया। कोरोना वायरस के चलते पूरे शहर में लाॅकडाउन घोषित है। ऐसे में नगर की सुनसान सड़कों पर दूर दूर तक देखने को कोई नहीं मिलता। इन सुनसान सड़कों में मानसिक विक्षिप्त महिला नगर भर में दर दर भटकती रहती है।
उस महिला पुलिस कर्मी कोतवाली ले आये यहां महिला सब स्पेक्टर प्रियंका, प्रवीना, एलआईयू की सीता पोखरियाल ने उसे नहला कर महिला को साफ सुथरे कपडे भी पहनाये। इस कार्य में नगर पालिका की सभासद विनोद मैठाणी ने भी पुलिस कर्मियों का साथ दिया। कोतवाल नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला का पता लगाया जा रहा है कि वह कौन है। महिला लंबे विक्षिप्त है और लंबे समय से नगर भर में ही घूमती दिखती है। फिलहाल वह पुलिस की निगरानी में है। सभासद विनोद मैठाणी ने कहा कि हमे हर उस व्यक्ति की मद्द करनी चाहिए जो असहाय है।
टिप्पणियाँ