खटीमा नेपाल बॉर्डर की ड्रोन कैमरों से शुरू हुई निगरानी
(खटीमा)-
उधम सिंह नगर जिले के खटीमा सीमा से लगे नेपाल कंचनपुर जिले में पहला संक्रमित व्यक्ति मिलने से सीमांत खटीमा क्षेत्र का प्रशासन सतर्क हो गया है। खटीमा प्रशासन ने जंहा नेपाल सीमा की ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है। वही भारत व नेपाल सीमा पर गैर अधिकृत रास्तों की खास तौर निगरानी को ड्रोन यूनिट को बॉर्डर पर तैनात कर दिया है ।गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा यूपी बॉर्डर और नेपाल सीमा पर ड्रोन की मदद से निगाह रखने की पूर्व में योजना बनाई थी। जिस पर खटीमा के मेलाघाट गांव से लगे नेपाल बॉर्डर का स्थानीय विधायक पुष्कर धामी पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त दौरा किया।इस दौरान खटीमा की नेपाल सीमा पर गैर अधिकृत रास्तों पर ड्रोन से निगाह रखने का निर्णय लिया गया। तथा मौके पर ही ड्रोन के माध्यम से नेपाल सीमा का जायजा भी लिया गया।वहीं सीमा क्षेत्र में पहुँचे खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा खटीमा की सीमा से लगे नेपाल के कंचनपुर जिले में पहला कोरोना प्रभावित व्यक्ति मिलने से नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा विशेष निगाह रखी जा रही है। साथ ही नेपाल से आवागमन पूर्णता बंद कर दिया गया है। इसलिए नेपाल सीमा से लगे घर व अधिकृत रास्तों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है।ताकि उत्तराखण्ड के सीमान्त इलाके को कोरोना संक्रमन से बचाया जा सके।
टिप्पणियाँ