कोटद्वार : कोरोना वायरस के मद्देनजर सील हुई उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमा

 



कोटद्वार, कोरोना से बचाव को लेकर उत्तरप्रदेश से लगने वाली बिजनौर से सटी सीमाएं सील कर दी गई। शुक्रवार सुबह किसी भी व्यक्ति को इधर-उधर नहीं जाने दिया गया चाहे वह आवश्यक सेवा वाला ही व्यक्ति क्यों ना हो। देखते ही देखते कौड़िया बैरियर पर लंबी कतारे लग गई। इसके लिए सीमाओं पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। प्रशासन ने गुरुवार देर रात से बिजनौर से सटी सीमाएं सील कर दी हैं। वहां से होकर किसी भी बाहरी व्यक्ति को कोटद्वार में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।


एसडीएम कोटद्वार योगेश सिंह मेहरा ने बताया कि, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक सीमाओं पर सघन निगरानी करने के आदेश पारित किए हैं। आदेश पर रात से ही सीमा पर दूसरे प्रदेश से आने वाले बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। बिजनौर सीमा पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए।


एसडीएम ने बताया कि, राजकीय बेस चिकित्सालय के सीएमएस द्वारा अवगत कराया गया था कि, कोटद्वार से सटे बिजनौर और अन्य सीमावर्ती इलाकों के ग्रामीण अपना इलाज कराने कोटद्वार अस्पताल आ रहे है और उनके साथ दो चार व्यक्ति अन्य भी आ रहे है। जिस कारण कोटद्वार में भी कोरोना का संकट बढ़ सकता है। इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।


टिप्पणियाँ