कुपवाड़ा में शहीद हुए देवेंद्र सिंह को सीएम ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए रुद्रप्रयाग जिले के हवलदार देवेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर से आज सुबह गुप्तकाशी पहुंचा। जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह और केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने उन्हें चारधाम हेलीपैड पर श्रद्धांजलि दी।
यहां से शहीद के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से उनके गांव ले जाया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड वीर जवानों की भूमि है। राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है।
इस दौरान जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह, सीएमओ डॉ. एसके झा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। रुद्रप्रयाग जनपद के तिनसोली गांव निवासी जवान देवेंद्र सिंह पुत्र भूपाल सिंह पैरा मिलिट्री में थे।
उनका परिवार ऋषिकेश में रहता है। जबकि माता-पिता गांव में रहते हैं। भीरी में मंदाकिनी नदी के किनारे पैतृक घाट पर शहीद की अंत्येष्टि होगी। गांव समेत पूरे क्षेत्र में शोक है।
टिप्पणियाँ