लाॅकडाउन खुलने तक जारी रहेगी बीइंग भगीरथ की मुहिम। आखिर किसके सहयोग से ? जाने
हरिद्वार। कोरोना की वजह से किए गए लाॅकडाउन में गरीब, असहायों की मदद के लिए बीइंग भगीरथ फाउण्डेशन का अभियान लगातार जारी है। लाॅकडाउन होने के तुरंत बाद शुरू किए गए अभियान के तहत बीइंग भगीरथ फाण्डेशन के स्वयंसेवी प्रतिदिन पूरे शहर में गरीब, मजदरों को दोपहर व रात का भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। फाउण्डेशन के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से काम बंद होने से गरीब मजदूरों के सामने परिवार का भरणपोषण करने की समस्या उत्पन्न हो गयी है।
ऐसे में बीइंग भगीरथ ने उनकी मदद करने के लिए मुहिम शुरू की है। पिछले 14 दिन से रोजाना गरीबों को भोजन कराने के साथ जरूरतमंदों को राशन भी दिया जा रहा है। गरीबों तक मदद पहुंचाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम को अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गयी है। टीम के सदस्य पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए गरीब जरूरतमंदों को भोजन व राशन उपलब्ध करा रहे हैं। बीइंग भगीरथ का यह अभियान लाॅकडाउन रहने तक जारी रहेगा। शिखर पालीवाल ने बताया कि बीइंग भगीरथ फाण्डेशन प्रशासन के सहयोग से भी पीड़ितों की मदद कर रहा है। प्रशासन से प्राप्त होने वाली सूचना पर भी गरीबों को भोजन व राशन पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद के इस पुनीत कार्य में सभी को सहयोग करना चाहिए। मीडिया प्रभारी शिवम अरोड़ा, मोहित विश्नोई, हितेश चैहान, संतोष साहू, राहुल गुप्ता, अंकित शर्मा, विनीत चैहान, विपिन सैनी, सहित टीम के सभी सदस्य निरंतर सहयोग कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ