#LOCKDOWN :जानिए 20 अप्रैल का पूरा सच ! त्रिवेंद्र रावत सरकार ने लिया बड़ा फैसला

 


 


 



मोदी सरकार के लोक डाउन को 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद जन समुदाय की निगाह 20 अप्रैल की तारीख पर टिक गई थी क्योंकि मोदी जी ने अपने संबोधन में कहा था कि वह 20 अप्रैल से कुछ जगहों पर ढील दे सकते हैं इसी को लेकर देहरादून  समेत पूरे उत्तराखंड में जन चर्चा चल पड़ी थी कि आखिर 3 मई तक के लंबे लोगों के बीच त्रिवेंद्र सरकार 20 अप्रैल से क्या छूट देंगे जैसे-जैसे अफवाहों का बाजार तेज होता गया तुरंत ही त्रिवेंद्र सरकार ने सामने आकर स्थिति को स्पष्ट किया



पहले कहा जा रहा था कि 20 अप्रैल से उत्तराखंड के कुछ जिलों को लॉकडाउन में राहत मिल सकती है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। राज्य सरकार ने साफ कर दिया है कि उत्तराखंड में भारत सरकार की गाइडलाइंस को मानना बेहद जरूरी होगा। दरअसल उत्तराखंड में आज सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अहम बैठक की और इसके बाद कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि केंद्र सरकार ने जो आदेश दिए हैं और जो गाइडलाइन भी है उत्तराखंड में भी उन्हें ही माना जाएगा। इस गाइडलाइन के मुताबिक उत्तराखंड में 3 मई तक शराब की दुकानें नहीं खुलेगी। इसके अलावा शादी समारोह को अनुमति मिलेगी लेकिन शादी में 5 लोगों से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। गुरुवार से उत्तराखंड सचिवालय और विधानसभा ऑफिस खुल जाएंगे। दोनों जगह है लॉक डाउन की गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा और कामकाज शुरू होगा। राज्य में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना जरूरी होगा।


इसके अलावा 20 अप्रैल के बाद इंडस्ट्री चलाने की परमिशन मिलेगी खास बात यह है कि इंडस्ट्री चलाने की परमिशन जिला अधिकारियों द्वारा दी जाएगी। पहले माना जा रहा था कि उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों को लोग डाउन से आंशिक राहत मिल सकती है लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह फाइनल हो गया है कि उत्तराखंड में 3 मई तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। इसलिए फिलहाल किसी भी गफलत में न रहें। लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और फिलहाल नियमों को न तोड़ें।



टिप्पणियाँ