लॉक डाउन खत्म होने के बाद भी ट्रेन चलेगी! संशय बरकरार, अंतिम फैसला पीएम मोदी का
नई दिल्ली. लॉक डाउन 3 मई तक घोषित किया गया है. यदि इसके बाद भी आप ट्रेन, या प्लेन के जरिए यात्रा की सोच रहे हैं तो जरा रुक जाइए अभी आपको निराशा ही हाथ लगने वाली है. कोरोनावायरस को लेकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बनी मंत्रियों के समूह में 3 मई के बाद ट्रेन चलाने पर सहमति नहीं है. मंत्रियों का कहना है कि इस पर अंतिम निर्णय स्वास्थ्य मंत्रालय से सलाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे.
मंत्रियों के समूह ने इस बात की पुरजोर वकालत की है कि रेलगाड़ियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा सकता.
ऐसे में ट्रेन चलाना हितकर नही होगा. यही कारण है कि एयर इंडिया और अन्य एयरलाइंस को भी 3 मई के बाद बुकिंग नहीं करने के लिए कहा गया है. सूत्रों के अनुसार यह मीटिंग रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई थी जिसमें हवाई यात्रा को 15 मई से शुरू करने की बात कही गई. नाम ना लिखने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि हवाई और रेल यात्रा कब शुरू होगी इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन अभी लंबा समय लगेगा जो 3 मई से आगे बढ़ेगा.
गौरतलब है लॉक डाउन का दूसरा चरण 3 मई को समाप्त हो रहा है. मंत्रियों के समूह की हुई बैठक के अनुसार ट्रेन या प्लेन चलाने पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे. बैठक के दौरान लॉक डाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष ट्रेन चलाने का सुझाव भी दिया गया, जो नॉनस्टॉप ट्रेनें होंगी.
बता दें कि जीओएम ट्रेनों या पब्लिक प्राइवेट ट्रांसपोर्ट का मूवमेंट अभी शुरू करने के पक्ष में नहीं है. जबकि प्रधानमंत्री मोदी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि 20 अप्रैल के बाद जिन क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण का खतरा कम होगा वहां पर छूट दी जा सकती है. लेकिन आज रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छुटकी संभावनाओं से इनकार किया. दरअसल करोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में सरकार आम जन जीवन की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.
टिप्पणियाँ