लॉकडाउन : हरकी पौडी पर बिना यात्रियों के पसरा सन्नाटा, खाली पड़े घाट

 



हरिद्वार अप्रैल 23 (कुल भूषण शर्मा) गर्मी के यात्रा सीजन में कभी यात्रियो से भरा रहने वाली विश्व प्रसिद्व हरकी पौडी क्षेत्र इन दिनो देश में चल रहे कोरोना संक्रमण के चलते देश व प्रदेश में लागू लाक डाउन के कारण इन दिनों बिना यात्रीयो के खाली है। ऐसा लाक डाउन के चलते है स्वास्थ्य दृष्टि से संक्रमण की रोकथाम के चलते इन दिनों प्रतिदिन होने वाली गंगा आरती का आयोजन भी गंगा सभा द्वारा सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखकर आयोजित की जा रही है आरती के समय गंगा सभा के पुजारी ही सोशल डिस्टेंस बना आरती कर रहे है गंगा सभा द्वारा लोगो की सुविधा के लिए आन लाईन गंगा आरती दर्शन की व्यवस्था की गयी है जिससे लोग घरो पर रहकर ही गंगा आरती के दर्शन कर सके।


 



नगर के विभिन्न बुजुर्गो का कहना है की ऐसा इतने लम्बे समय तक पहली बार हुआ है की आस्था का केन्द्र हरकी पौडी के घाट श्रृद्वालुओ के बिना खाली रहे हो विभिन्न तीर्थ पुरोहितो व नगर के गणमान्य लोगो का कहना है की उन्हे अपने जीवन काल में ऐसा क्रम याद नही ह। जब इतने लम्बे समय तक गंगा घाट सुनसान रहे हो।
समय सर्दी का हो या फिर गर्मी का आरती के समय ‘ााम को हरकी पौडी पर पैर रखने का स्थान नही मिलता है बडी संख्या में देश विदेश से आये श्रृद्वालु मां गंगा की आरती में प्रतिभाग करते है। हरिद्वार हरकी पौडी पर होने वाली आरती की छटा देखते ही बनती है।।
वर्तमान समय में लाकडाउन लागू होने के चलते यात्री के बिना गंगा घाट खाली दिखायी दे रहे है वही लाक डाउन होने के कारण गंगा जल बिलकुल साफ व निर्मल दिख रहा है पिछले एक माह में गंंगा जल का प्रदूषण बहुत हद तक समाप्त हो गया है।


टिप्पणियाँ