लॉकडाउन के रहते आगामी त्यौहार रमजान को सकुशल सम्पन्न करवाने हेतु पुलिस अधिकारियों ने की मीटिंग

 



रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत/लॉकडाउन के पूर्णतः पालन तथा आगामी त्यौहार रमजान को सकुशल सम्पन्न करवाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी गढ़वाल द्वारा कोतवाली कोटद्वार में मीटिंग की गई। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल दलीप सिंह कुँवर द्वारा कोतवाली कोटद्वार परिसर में आगामी रमजान के मद्देनजर स्थानीय निवासियों व मौजिज व्यक्तियों प्रधानों, मौलवी, मुफ्ती, इमामी आदि के साथ सोशियल डिस्टेंसिंग के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।


बैठक में उपस्थित समुदाय के सभी प्रमुख लोगों से कहा कि, धर्म, जाति, संप्रदाय से ऊपर उठकर हम सबको मानव जाति को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने, रमजान के माह में भी कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, अपने घरों में ही नमाज अदा करने, मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा नहीं करने, और मस्जिदों में अधिक संख्या में लोगों के इकट्ठा नहीं होने, रमजान पर्व के दौरान मस्जिदों में बजने वाले अजान को 20 सेकेण्ड से अधिक ना बजाने हेतु बताया गया। साथ ही सभी मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को रमजान माह की शुभकामनाएं दी गयी।


इसके अतिरिक्त थाना कोटद्वार क्षेत्र में सरहदी जनपद बिजनौर उत्तरप्रदेश बॉर्डर से लगे समस्त बैरियरों को चैक किया गया, तथा जहाँ से जनता का अधिक आवागमन होता है, उन बैरियरों पर लगे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को चैकिंग के सख्त निर्देश दिए गये। ड्यूटी के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने, मास्क को नियमित रूप से पहनने एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करने हेतु भी निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार प्रदीप कुमार राय, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल कुमार जोशी, उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनोज रतूड़ी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

Popular Post