लॉकडाउन में ड्यूटी के लिए समाजसेवी ने किया पुलिस का सम्मान
उत्तराखंड/कोटद्वार ।कोरोना लॉकडाउन में जिस तरह पुलिस ने घरों से दूर रहकर ड्यूटी निभाई, उसे लेकर समाजसेवी लोग उनकी सराहना करते नहीं थक रहे। उनकी ओर से शहर में जगह-जगह ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का हालचाल पूछकर व चाय, ठंडा पिलाकर सम्मानित किया जा रहा है। साथ ही थाने पर जाकर पुलिस कर्मियों को राहत सामग्री भी वितरित की जा रही है।
शुक्रवार को समाज सेवी अनिता शर्मा की ओर से कोटद्वार में ड्युटी कर रहे पुलिसकर्मियों,होमगार्ड व पीआरडी जवानों का लस्सी पिलाकर सम्मान किया गया।समाज सेवियों ने कहा कि पुलिस कर्मी जनता की सेवा लगातार कर रहे हैं। पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर रहकर लॉक डाउन का पालन करा रहे हैं और जनता को लॉक डाउन के बारे में जागरूक कर रहे हैं।इस अवसर पर शिव धस्माना , विरेन्द्र नेगी सहित कई लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ