मनरेगा मजदूरों की सहायता उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हो—नेता प्रतिपक्ष


हल्द्वानी/नोबेल कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रदेश में चल रहे लॉक डाउन के कारण मनरेगा के तहत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने वाले मजदूरों की दयनीय स्थिति को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने राज्य सरकार से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए प्रावधानों के अनुरूप राज्य के मनरेगा मजदूरों की सहायता करने की मांग की है।




नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध में मनरेगा मजदूरों की सहायता हेतु कुछ प्रावधान किये गये है जिसमें कुछ राशन अथवा धनराशि की व्यवस्था की गई है। जिससे इस लॉकडाउन के दौर में मनरेगा मजदूर अपने भरण-पोषण की व्यवस्था कर सके।



टिप्पणियाँ