मुख्यमंत्री राहत कोष मे उत्तराखंड पीसीएस एसोसिएशन ने दिया 15 दिन का वेतन
देहरादून – प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव कार्यों मे सहयोग के लिये उत्तराखण्ड पीसीएस (कार्यकारी शाखा) एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने अपने 15 दिन के वेतन की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है। एसोसिएशन द्वारा कोरोना वायरस जो कि वैश्विक महामारी बन चुका है, से निपटने में राज्य सरकार को सहयोग के लिये यह निर्णय लिया गया। पीसीएस एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने मार्च 2020 के वेतन में से 15 दिन के वेतन की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष मेजर योगेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट कर इस संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से लङाई जीतने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। हर व्यक्ति समाज, राज्य और देश के प्रति अपने दायित्व को समझकर किसी भी रूप में योगदान करे तो इससे सामूहिकता के भाव को बल मिलता है।
टिप्पणियाँ