नवीन सडाना और श्रीमती मनोद नौटियाल कोरोना वारियर चुने गये
|जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर को चुना जायेगा। आज 06 अपै्रल 2020 के सिविल सोसायटी से कोरोना वाॅरियर नवीन कुमार सडाना, वेस्ट वाॅरियर्स संस्था देहरादून, तथा शासकीय विभाग से कोरोना वाॅरियर, श्रीमती मनोद नौटियाल. आशा कार्यकर्ती, क्षेत्र मसंदावाला, बाजावाला देहरादून को चुना गया है।
टिप्पणियाँ