निष्काम सेवा ट्रस्ट ने पीएम केयर फण्ड व सीएम राहत कोष में दिए 51-51 हजार रूपए

 


हरिद्वार, 18 अप्रैल। सामाजिक कार्यों को समर्पित उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात सामाजिक संस्था निष्काम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश गर्ग, महामंत्री राजकुमार गोयल, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता की ओर से संस्था के प्रबन्धक अवधेश कुमार एवं विजयशंकर दूबे ने 51000 हजार का चैक पीएस केयर्स एवं 51000 हजार का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को सौंपा। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि निष्काम सेवा ट्रस्ट की स्थापना सेवा कार्यों के लिए की गयी थी। यह संस्था सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभाती है।


केदारनाथ आपदा अथवा कोरोना महामारी सभी विकट परिस्थितियों में निष्काम सेवा ट्रस्ट ने सदैव आगे बढ़कर शासन-प्रशासन का सहयोग करते हुए पीड़ित मानवता की सेवा की है। संस्था के प्रबन्धक अवधेश कुमार व विजयशंकर दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किये जा रहे हैं। साथ ही अत्यन्त कमजोर वर्ग के लोगों को संस्था द्वारा निरन्तर कच्चा राशन भी दिया जा रहा है। पार्षद अनिरूद्ध भाटी व अनिल मिश्रा ने कहा कि निष्काम सेवा ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य अन्य संस्थाओं के लिए प्रेरणादायी है।


टिप्पणियाँ