पांच लाख लोगों के खाते में योगी सरकार ने डाले एक-एक हजार रुपए


 



 







लखनऊ.उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में अपनी मदद को जारी रखा है. प्रदेश सरकार ने आज शुक्रवार को भी सहायता के सिलसिले को जारी रखा. उत्तर प्रदेश सरकार ने तकरीबन 5 लाख लोगों के अकाउंट में एक एक हजार रुपया डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया. कोर कमेटी के साथ बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला लेते हुए पांच लाख लोगों को राहत देने का निर्णय किया.


इनको मिला एक हजार रुपया


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास विभाग द्वारा चिन्हित दैनिक कार्य करने वाले विभिन्न श्रेणी के स्ट्रीट वेंडर, ऑटो चालक, रिक्शा चालक, ई रिक्शा चालक, मंडी में काम करने वाले पल्लेदार आदि को एक-एक हज़ार की धनराशि डीवीटी के माध्यम से उनके खातों में ट्रांसफर कराई.


क्या बोले मुख्यमंत्री


लॉक डाउन के दिन से ही सीएम ने पूरी मुस्तैदी के साथ हर क्षेत्र में निगरानी को बढ़ाया है. जरूरी जगहों पर सहायता और जरूरतमंद लोगों को धन उपलब्ध कराने की कोशिशें की हैं. आज शुक्रवार को आर्थिक सहायता की राशि ट्रांसफर करने के दौरान सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण काल में हम केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश के हर गरीब तथा मजदूर के दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध कराने के साथ ही आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के लोगों के उत्तम स्वास्थ्य तथा सुरक्षित भविष्य को लेकर बेहद मुस्तैद हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला अधिकारियों से वार्ता के दौरान हर गरीब को अपेक्षित मदद प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं. आज इसी क्रम में 481755 लोगों के खाते में एक-एक हजार रुपये की धनराशि ट्रांसफर की गई है.





टिप्पणियाँ