पत्रकार चंदन कुमार झा चुने गए कोरोना वारियर,हुए सम्मानित। आखिर किसने किया ? जाने


देहरादून। कोरोना का कहर जैसे जैसे बड़ रहा वैसे वैसे इससे लड़ने के लिए भी कई हाथ आगे आ रहे है। इनमें एक नाम समाज को जागरूक करने के क्षेत्र में कार्य कर रहे बिहारी महासभा के सचिव और पत्रकार चंदन कुमार झा का भी है। चंदन कुमार झा उन कोरोना योद्धा की श्रेणी में शामिल हों गए है। बताते चले कि श्री झा अभी तक सबसे अधिक मुख्यमंत्री राहत कोष में दे चुके है साथ ही कई जरूरत मंद लोगों की मदद कर रहे है। चंदन कुमार को जिलाधिकारी देहरादून की ओर से सम्मानित भी किया गया है। उनको सरकार की ओर से सरकार के साथ खड़े कोरोना वारियर चुना गया है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी इसी तरह समाजहित में कार्य करते रहेंगे।आपको बता दे कि चन्दन कुमार झा वॉइस ऑफ़ नेशन देहरादून में इनपुट हेड रह चुके है जबकि इंडिया क्राइम न्यूज़ के उत्तराखण्ड के प्रभारी रह चुके है और इस वक्त दूरदर्शन देहरादून में सहायक समाचार संपादक के रूप में कार्य कर रहे है। 



टिप्पणियाँ