पत्थर लगने से चोटिल हुए युवक की अस्पताल में मौत

 


 




देहरादून/देवप्रयाग। उत्तराखंड के देवप्रयाग में ऑल वेदर रोड कटिंग के दौरान पत्थर लगने से गंभीर घायल युवक की अस्पताल में मृत्यु होने पर पुलिस ने जेसीबी ऑपरेटर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के रिश्तेदार सीताराम रणाकोटी ने ऑपरेटर के खिलाफ तहरीर दी है।


विगत 28 मार्च को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंतगाव के समीप  दूध लेने जा रहा 27 वर्षीय अजय बंगवाल पुत्र श्वेतराम भारी पत्थर की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया था। घटना के वक्त अजय गांव के अन्य लोगों के साथ गदेरे के समीप जा रहा था। इस दौरान लोगों ने जेसीबी ऑपरेटर से कुछ देर रुकने का अनुरोध किया था, लेकिन वह रुका नहीं।


घायल युवक का देहरादून में उपचार चल रहा था। बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसके रिश्तेदार ने मुकदमा दर्ज कराया। मृतक के पिता जीआईसी बछेलीखाल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं और पंतगांव में किराए के भवन में रहते हैं। थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि ऑपरेटर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। चौकी प्रभारी बछेलीखाल विक्रमलाल कोहली को विवेचना अधिकारी बनाया गया है।



टिप्पणियाँ