पौड़ी -- खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत
देहरादून। उत्तराखंड के पौड़ी में शनिवार बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सतपुली में बड़ेथ गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हु़आ है।
उप राजस्व निरीक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि हादसा सांग्लाकोटी गुडिंडा बड़ेथ मोटर मार्ग पर रात करीब 8:30 बजे हुआ था। दूरस्थ क्षेत्र और अंधेरा होने के कारण इसकी सूचना पुलिस को रात करीब 11:40 बजे लगी। टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मृतकों और घायल को खाई से निकलवाया।
उन्होंने बताया कि कार सतपुली की तरफ जा रही थी, लेकिन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दौरान मनोज कुमार पुत्र बलवीर सिंह ग्राम बड़ेथ, मेला राम पुत्र रामस्वरूप और कैलाश चंद्र पुत्र भगत राम निवासी ग्राम महरगांव तल्ला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वहीं, संदीप कुमार पुत्र बलबीर सिंह गांव बड़ेथ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय सतपुली में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी नई थी। उस पर नंबर भी नहीं था और अप्लाई फॉर लिखा था।
टिप्पणियाँ