प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार ने लिए तीन बड़े फैसले


देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि कोविड -19 के दृष्टिगत पहाड़ी जनपदों में स्वास्थ्य संबंधी और प्रदेश में अर्थव्यवस्था सुदृढ़ीकरण के लिये कुछ निर्णय लिए गए हैं।


*09 पहाड़ी जनपदों के अस्पतालों में पूर्व की भांति होगा अब इलाज*


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के जो 09 पहाड़ी जनपद है, जिनमें कोई भी कोविड-19 का मरीज नहीं है, वहां अस्पताल अब पूर्व की भांति खुल जाएंगे और आम जनता का इलाज जैसे पहले करते थे उनका इलाज उन अस्पतालों के माध्यम से कल से ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। तमाम लोगों को अभी तक थोड़ा परेशानी हुई उनकी परेशानी भी दूर होगी।


*प्रदेश के चुनिंदा अस्पतालों में ही होगा कोविड -19 का इलाज*


कोविड -19 अस्पताल के रूप में मेला अस्पताल हरिद्वार, दून हॉस्पिटल देहरादून, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी, इनमें ही अब से कोविड-19 का इलाज होगा बाकी अन्य अस्पताल पूर्व की भांति अपना कार्य करेंगे।


*कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए एक मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन*


कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में एक मंत्रिमंडलीय उपसमिति का गठन किया जाएगा जो ये देखेगी कि कोविड -19 के वजह से जो अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ है। उसकी हम कैसे भरपाई कर सकते हैं, कैसे हम लोकल रोजगार पैदा कर सकते हैं, अपने नौजवानों को काम दे सकते हैं और जो गरीबों की आर्थिकी को कैसे मजबूत कर सकते हैं।  मंत्रिमंडलीय उप समिति में राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत और राज्य मंत्री रेखा आर्या सदस्य के रूप में रहेंगे।


*एक बार फिर से होगा वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा रेबार -3 का आयोजन*


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि हमारे  प्रदेश के जो भी प्रवासी लोग हैं, विभिन्न क्षेत्रों में जिनका अपना स्थान है, उनसे हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे। यानी हम कह सकते हैं कि रेबार 3 के तहत हम उन लोगों से परामर्श करेंगे ।


*अर्थव्यवस्था के सुधार के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से मुख्यमंत्री करेंगे सीधा संवाद*


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि  औद्योगिक, पर्यटन, कृषि, हॉर्टिकल्चर, डेयरी और एमएसएमई क्षेत्रों के लोगों से वे सीधा संवाद करेंगे। उनके साथ बातचीत की जाएगी और उनका सुझाव लिया जाएगा कि कोविड-19 के बाद हमारी अर्थव्यवस्था को कैसे सुदृढ़ किया जाए।


टिप्पणियाँ