प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँची 40 आज 3 बढ़े 1 साल के बच्चे और सैन्य हॉस्पिटल की डॉक्टर भी कोरोना positive
देहरादून–प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी अब कुल मिलाकर 40 हो गई है संख्या राजधानी देहरादून में 1 साल के बच्चे को कोरोना वायरस संक्रमण
प्रदेश में इस तरह का ये पहला मामला
बच्चे के पिता को भी है कोरोना संक्रमण
बच्चे का पिता का पहले ही दून मेडिकल कॉलेज में चल रहा है उपचार
मरकज से लौटकर आया था संक्रमित सख्स
बच्चे की माँ की रिपोर्ट आई नेगेटिब
कम उम्र के चलते बच्चे के साथ अस्पताल में उसकी माँ को भी रखा जाएगा। वही सैन्य हॉस्पिटल की एक महिला डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव
1 साल के बच्चे समेत उत्तराखंड में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीजआये सामने
दो राजधानी देहरादून और एक मामला नैनीताल से आया सामने
उत्तराखंड में बीते रोज 186 की नेगेटिव आई थी रिपोर्ट
अब बढ़कर 40 हुए कोरोना पॉजिटिव मामले
9 मरीज ठीक हो कर किये जा चुके है डिस्चार्ज
टिप्पणियाँ