प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी व वीडियो वायरल का आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ियाबाद। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरे देश में लॉक डाउन होने के बावजूद प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने व वीडियो वायरल करने के मामले में टोनिका सिटी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपित से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पूजा कॉलोनी सोम बाजार के पास से असलम उर्फ भूरा निवासी पूजा कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त व्यक्ति ने लॉक डाउन में शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की और जाति विशेष समुदाय को एकत्र करने की अपील कर उसका वीडियो वायरल किया। मामला संज्ञान में आते ही ट्रोनिका सिटी थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की सतर्कता के चलते भीड़ एकत्र होने से पहले ही स्थिति को काबू में कर लिया गया। वरना लोनी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भीड़ एकत्र हो सकती थी और शांति भंग होने के साथ-साथ बड़ी तादात में लोग कोरोना के शिकार भी हो सकते थे। भड़काऊ भाषण व प्रधानमंत्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी को लेकर गिरफ्तार आरोपित असलम से पूछताछ की जा रही है। ट्रोनिका सिटी पुलिस ने बताया कि असलम के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए 188, 269, 270, 504, 506 तथा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम, 3 महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
टिप्पणियाँ