राजनीतिक पूर्वाग्रह से ऊपर उठकर देश की इस लड़ाई में सहभागी बनी : बसपा।


 




लखनऊ : देशव्यापी लॉग डाउन में कोरोना वायरस की महामारी ने देश को झकझोर कर रख दिया है, इस विषम परिस्थिति में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती द्वारा को कोराना वायरस के खिलाफ प्रदेश सरकार के अभियान में बहुजन समाज पार्टी के विधायकों एवं सांसदों व पार्षदों द्वारा सहयोग दिए जाने के निर्देश पर उन्हें धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पूरा देश इस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रहा है राजनीतिक पूर्वाग्रह से ऊपर उठकर देश की इस लड़ाई में सहभागी बनने वाले सभी महानुभावों महानुभव शुद्धि जनों व संगठनों का यह दायित्व बनता है कि इस लड़ाई में सहभागी बने।



 





टिप्पणियाँ

Popular Post