राकेश ओबराय और अजय कोरोना वारियर चुने गये

देहरादून | लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर को चुने जाने के क्रम में  आज  07 अपै्रल 2020 के सिविल सोसायटी से कोरोना वाॅरियर राकेश ओबराय, अध्यक्ष सनातन धर्म सभा गीता भवन देहरादून, तथा शासकीय विभाग से कोरोना वाॅरियर,  अजय पुत्र मामराज, पर्यावरण मित्र, क्षेत्र भगत सिंह कालोनी देहरादून को चुना गया है। यह जानकारी जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी |


टिप्पणियाँ