रुद्रप्रयाग का लाल कुपवाड़ा में शहीद, जनपद में शोक की लहर
रुद्रप्रयाग का लाल कुपवाड़ा में शहीद

जम्मू-कश्मीर, कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसपैठियों और सेना के बीच पांच दिनों से चल रहे आपरेशन में रविवार को पांच आतंकियों को मार गिराने में सेना को सफलता मिली है, जवाबी करवाई में सेना के 5 जवान भी शहीद हो गए हैं जिसमें एक आर्मी ऑफिसर भी शामिल हैं। मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवानों में सूबेदार संजीव कुमार जो कि हिमाचल प्रदेश से है, हवलदार देवेंद्र सिंह जिला रुद्रप्रयाग तथा अमित कुमार पौड़ी उत्तराखंड से, बाल कृष्ण हिमाचल प्रदेश से तथा छतरपाल सिंह राजस्थान से शामिल हैं।
टिप्पणियाँ