सावधान! कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा स्मोकिंग करने वालों को
कोरोना वायरस ने संसार के कई राष्ट्रों को अपने चपेट में ले रखा है। इसके प्रकोप से बचने के लिए डब्ल्यूएचओ (WHO) ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने के लिए बोला है। लोगों को घरों में बंद रखने के लिए संसार के कई राष्ट्रों ने लॉकडाउन जारी रखा है। वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि वह इस संक्रमण से बचने के लिए अपने हाथों को बार बार हैंडवॉश या सैनिटाइजर से साफ करें। मुंह पर मास्क पहनें। अपने हाथों से मुंह, आंख व नाक को छुने से बचें। कोरोना संक्रमण मुंह से निकलने वाले ड्रॉप्लेट्स से फैल रहा है जो कि एक आदमी से दूसरे आदमी तक इन ड्रॉप्लेट्स के जरिए पहुंच रहा है। कोरोना का सबसे अधिक प्रभाव फेफड़ों पर हो रहा है।
वहीं WHO का बोलना है कि शराब व सिगरेट पीने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ये स्मोकिंग छोड़ने का सबसे ठीक समय है। संगठन ने सिगरेट पीने वालों के लिए चेतावनी जारी की है कि जब तक कोरोना वायरस को काबू नहीं कर लिया जाता है, तब तक स्मोकिंग व तंबाकू सेवन की आदत छोड़ देनी चाहिए। वहीं, यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की रिपोर्ट के अनुसार, धूम्रपान करने वालों का शरीर अतिसंवेदनशील बन जाता है। वे गंभीर बीमारियों से नहीं लड़ नहीं पाते हैं
सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार, स्मोकिंग करने वालों को संक्रमण जल्दी होता है व रिकवरी की उम्मीद स्वस्थ लोगों के मुकाबले कम रहती है। स्मोकिंग फेफड़ों पर बुरा प्रभाव डालती है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि यह वायरस फेफड़ों तक पहुंचकर ही सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। इसका सीधा मतलब है कि अगर फेफड़े मजबूत नहीं हैं तो वायरस ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।
डब्ल्यूएचओ का बोलना है कि सिगरेट पीने वालों (Smokers) के संक्रमण की गिरफ्त में आने की संभावना भी बहुत ज्यादा ज्यादा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस के बारे में बोला है कि स्मोकिंग करने वालों को संक्रमण का सबसे अधिक खतरा है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार सिगरेट या तंबाकू का सेवन करते समय लोगों के हाथ सबसे अधिक बार मुंह तक पहुंचते हैं। ऐसे में कोरोना का खतरा बहुत अधिक है। सिगरेट एक ऐसी वस्तु है जो दो लोग आपस में शेयर भी कर लेते हैं। इससे भी संक्रमण फैलने का खतरा बेहद है। तंबाकू का सेवन करने से फेफड़े निर्बल होने लगते हैं व ऐसे में कोरोना सीधे तौर पर उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। WHO ने लोगों से स्मोकिंग छोड़ने के लिए बोला है।
टिप्पणियाँ