सभी राशन कार्ड धारकों को निशुल्क चावल वितरण 15 अप्रैल से
अप्रैल तक प्रति यूनिट 5 किलो का होगा वितरण
उत्तर प्रदेश(इटावा):- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारको को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम निशुल्क चावल का वितरण 15 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच किया जाएगा। इसके लिए सभी उचित दर दुकानों पर टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा तथा एक दुकान पर एक समय में 5 से अधिक उपभोक्ता न रहे इसके लिए भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सोशल डिस्टेंस व ई-पॉस मशीन के प्रयोग से पहले सैनिटाइजर, साबुन , पानी आदि से हाथ धोने की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाएगी। डीएम जेबी सिंह ने अतिरिक्त उठान को लेकर निर्देश जारी करते हुए बताया कि अप्रैल के नियमित आवंटन का वितरण 12 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। अतिरिक्त निशुल्क आवंटन के उठान के संबंध में यह व्यवस्था बनाई गई है कि जिन उचित दर विक्रेताओं के यहां वर्तमान मासिक आवंटन अप्रैल में पूरा होता जाएगा वह अतिरिक्त खाद्यान्न का उठान करते रहेंगे। सभी उचित दर विक्रेता अतिरिक्त चावल के आवंटन का उठान 13 अप्रैल तक पूरा कर लेंगे। जिसके बाद 15 अप्रैल से वितरण की व्यवस्था शुरू होगी। प्रति यूनिट 5 किलोग्राम चावल निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पर्वेक्षण के लिए जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई हुई थी वह निशुल्क वितरण में भी लागू होगी। साथ ही पोटेबिलिटी के माध्यम से संपन्न वितरण के सापेक्ष मध्यवर्ती चालान 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक जनरेट किए जा सकेंगे। इसी तरह अतिरिक्त निशुल्क चावल के वितरण पोटेबिलिटी के अंतर्गत मध्यवर्ती चालान 20 से 22 अप्रैल तक जनरेट किए जा सके। प्रॉक्सी वितरण की तिथियां निर्धारित की गई है जिसमें नियमित वितरण के लिए 12 अप्रैल तथा अतिरिक्त निशुल्क चावल वितरण के लिए 26 अप्रैल की तिथि सुनिश्चित रहेगी। इसी तरह अतिरिक्त चावल के उठाने में वितरण की समय सारणी मई में भी 1 मई से 13 मई तक उचित दर दुकानों तथा उठान 15 मई से 26 मई तक उपभोक्ताओं में वितरण की जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम, खंड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
टिप्पणियाँ