संकट में अन्नदाता - आज बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ायी किसानों की मुश्किलें।
डोईवाला-
लॉक डाउन में जहां आम आदमी परेशान है तो वही 2 दिन पूर्व हुई बारिश ने जहां किसानों की कटी फसल 75 प्रतिशत बर्बाद कर दी।
तो वहीं आज की बारिश और कुछ छेत्रो में आज ओलावृष्टि ने किसानों की खड़ी फसल को भी तबाह कर दिया है अपनी तैयार पकी फसल को अपनी आंखों के सामने बर्बाद होते देख किसान परेशान और हताश है।" alt="" aria-hidden="true" />
तो वहीं सरकार द्वारा किसानों की कोई सुध न लेने से किसानों के सामने आर्थिक संकट भी आन पड़ा है आपको बता दें कि इस समय किसान की फसल कटाई का सीजन चल रहा है परंतु बेमौसम हुई 2 दिन पूर्व हुई बारिश ने जहां क्षेत्र के किसानों की कटी फसल बर्बाद कर दी जिससे कि उनकी फसल खेतों में ही सड़ गई तो वही जो फसल अभी कटी नहीं थी उसमें आज की बारिश और बड़ोवाला समेत कई छेत्रो में ओलावृष्टि ने उस फसल को भी गिरा कर बर्बाद कर दिया।
जिससे अब किसान केवल सरकार की ओर मुआवजे की आस लगाए बैठा है जहां कृषि विभाग कुछ दिन पूर्व ही 75% फसल नुकसान के आंकड़े सरकार को बता चुका है तो वहीं राजस्व विभाग नुकसान को कम आंक रहा है तो वहीं इस बीच आज की बारिश व ओलावृष्टि में किसानों की पेशानी पर बल डाल दिए हैं जिससे अब किसान के सामने केवल एकमात्र रास्ता सरकार से मुआवजा मिलना ही रह चुका है।
बडोवाला निवासी किसान पदमा राठौर ने बताया कि किसान की फसल अब बर्बाद हो हो चुकी है और मौसम विभाग द्वारा आगे भी बारिश का अनुमान बताया जा रहा है।" alt="" aria-hidden="true" />
जिससे कि किसान हताश और परेशान है अब छेत्रीय अधिकारियों को चाहिए कि किसानों की समस्याओं का समाधान कर जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार कर सरकार से किसानों को मुआवजा दिलाया जाए जिससे अन्नदाता को राहत मिल सके।
टिप्पणियाँ