सरकारी राशन की दुकानों में इस सप्ताह से मिलेगा फ्री चावल।गोदाम से उठान हुआ शुरू
डोईवाला/कोरोनावायरस कोविड-19 के कारण देशभर में जारी लॉक डाउन के बीच राशन कार्ड धारकों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 किलो प्रति यूनिट चावल कार्ड धारकों को दिया जाना है जिस कड़ी में उत्तराखंड में भी यह फ्री चावल गोदामों में पहुंच चुका है वह गोदाम से दुकानों में उठान भी शुरू हो गया है।" alt="" aria-hidden="true" />इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला के भी खाद्य गोदाम में फ्री चावल की आपूर्ति माह अप्रैल की हो चुकी है और अधिकारियों द्वारा दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द अप्रैल माह का फ्री चावल का उठान कर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं अंत्योदय योजना के ऑनलाइन कार्ड धारकों को वितरित करना सुनिश्चित करें ।आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लोगों को राहत पहुंचाने के लिए माह में वितरित खाद्यान्न से अतिरिक्त खाद्यान्न मुफ्त में राशन कार्ड धारकों को दिया जाना है जिससे कि उन्हें इस संकट की घड़ी में कुछ राहत दी जा सके जिसका खाद्यान्न गोदामों में पहुंचना लगातार जारी है और अब राशन दुकानदारों ने भी उक्त चावल का उठान करना शुरू कर दिया है।" alt="" aria-hidden="true" />राशन विक्रेताओं द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराने के पश्चात डोईवाला तहसीलदार (आईएस प्रशिक्षु) अपूर्वा पांडे ने कहां है कि उक्त फ्री खाद्यान्न ऑनलाइन यूनिट एवं कार्ड धारकों को वितरण करना सुनिश्चित करेंगे।वही डोईवाला के पूर्ति निरीक्षक विवेक साह ने बताया कि यह फ्री खाद्यान्न अंतोदय योजना (गुलाबी कार्ड) एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (सफेद कार्ड) धारकों के लिए ही है प्राथमिक परिवार यानी (पीले कार्ड ) धारको को यह फ्री चावल नहीं दिया जाएगा। वहीं इस चावल की मात्रा प्रति यूनिट 5 किलोग्राम होगी और यह खाद्यान्न केवल ऑनलाइन दर्ज यूनिट को ही दिया जाएगा क्योंकि इस खाद्यान्न को सरकारी सस्ते गल्ले की राशन विक्रेताओं की ऑनलाइन दर्ज यूनिट के अनुसार ही आवंटित किया गया है जो कार्ड ऑनलाइन दर्ज नहीं होगा उसको यह फ्री चावल नहीं मिल पाएगा उनके लिए अलग से सूची तैयार कर उच्चाधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी जाएगी जिसके बाद उनके द्वारा निर्णय किए जाने के बाद ही उनको खाद्यान्न मिल पाना सम्भव होगा।उन्होंने राशन विक्रेताओं को जल्द से जल्द फ्री चावल का उठान कर आम जनता में वितरण करने के भी निर्देश दिए साथ ही किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने या शिकायत मिलने पर कार्यवाही करने की भी बात कही।साथ ही इस फ्री खाद्यान्न को शत प्रतिशत ऑनलाइन दर्ज कर ही वितरण करने के लिए सभी दुकानदारों को निर्देश दिए।वही राशन वितरण में लोक डाउन के अनुपालन में सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।
टिप्पणियाँ