शराब की दुकान पर चोरों ने किया हाथ साफ

 



रिपोर्ट- दिलीप अरोरा
उधमसिंह नगर। किच्छा शहर में शराब की दुकान पर चोरी एक मामला सामने आया है। जिसमे कल रात चोरो ने किच्छा शहर के हल्द्वानी मार्ग स्थित रेलवे स्टेशन के निकट की शराब की दुकान पर हाथ साफ कर दिया। लॉक डाउन के चलते पिछले एक महीने से दिन हो या रात शहर में ज्यादातर सन्नाटा पसरा रहता है और सभी गैर आवश्यक वस्तुओ की दुकाने बन्द पड़ी है, तो ऐसे में अग्रेजी शराब की यह दुकान भी एक महीने से बन्द पड़ी थी, तो वही इसका फायदा उठाते हुए रात्रि चोरो ने दुकान की छत काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर इसके मालिक से महत्वपूर्ण जानकारी जुटाकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।


टिप्पणियाँ