शिक्षा सचिव का आदेश : एडवांस फीस ली या फीस बढ़ाई तो होगा सख्त एक्शन। अभिभावकों का कहना, “दबाव में सरकार”
निजी कॉलेज निजी स्कूलों में फीस को लेकर शिक्षा सचिव डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी करके कहा है कि कोई भी स्कूल एडवांस फीस नहीं लेगा।
स्कूल 3 महीने की एडवांस फीस के बजाय सिर्फ चालू महीने की फीस ही जमा कराएगा। तथा फीस में कोई वृद्धि भी नहीं की जाएगी।
टिप्पणियाँ