सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट अपलोड करने पर द्वाराहाट पुलिस ने एक युवक के विरूद्व की कार्यवाही
अल्मोड़ा । प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लाॅक डाउन के दौरान नियमों का पालन न करने वालों एवं सोशल मीडिया पर अफवाह, भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कार्यवाही के निर्देश पर दिनाॅक- 06.04.2020 को थानाध्यक्ष द्वाराहाट श्री अजय लाल शाह ने *गौरव सिंह बिष्ट पुत्र दिवान सिंह बिष्ट निवासी- तिलिया, पो0 रतगल त0-रानीखेत द्वारा *सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने* पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु किये गए पोस्ट को हटवाते हुए थाना द्वाराहाट में धारा-81/83(2) के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है। *हिदायत दी कि भविष्य में सोशल मीडिया भड़काऊ पोस्ट शेयर न करें।
टिप्पणियाँ