तब्लीगी जमात से बापस आए लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर किया गिरफ्तार
तब्लीगी जमात से बापस आए लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर किया गिरफ्तार
देहरादून : दिनांक 05/04/20 को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा तबलीगी जमात में शामिल होकर राज्य में वापस आये व्यक्तियों से अपने मेडिकल चेकअप तथा क्वॉरेंटाइन हेतु स्वयं सामने आने अन्यथा उनके विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने संबंधी संदेश प्रसारित किया गया था ।
जिसके दृष्टिगत आज दिनांक 06/04/20 को थाना पटेलनगर क्षेत्र से 01, थाना सहसपुर क्षेत्र से 01, थाना विकासनगर क्षेत्र से 03, तथा थाना रायपुर क्षेत्र से 4 व्यक्तियो द्वारा स्वयं के जमात में शामिल होकर माह मार्च में वापस जनपद देहरादून आने से संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस से संपर्क स्थापित किया ।
जिस पर पुलिस द्वारा थाना सहसपुर क्षेत्र से 01 तथा विकास नगर क्षेत्र के 03 व्यक्तियों को विशेष एम्बुलेंस के माध्यम से प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया तथा थाना पटेलनगर क्षेत्र अंतर्गत निवासरत 01 व्यक्ति तथा थाना रायपुर क्षेत्र निवासरत 04 व्यक्तियों को (जो सहारनपुर उत्तर प्रदेश में जमात में शामिल होकर वापस आये थे) को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है ।
जिनका कल मेडिकल टीम द्वारा चेकअप किया जाएगा, तबलीगी जमात में सम्मिलित होकर वापस आये व्यक्तियों के नाम निम्नलिखित हैं।
थाना पटेल नगर-
1- काशिक पुत्र अनवर निवासी कारगी मुस्लिम बस्ती, पटेल नगर।
वापसी की दिनांक- 05/03/20
थाना सहसपुर-
1- ईशान खान पुत्र जमील खान निवासी बी 1/66, नेहरू कॉलोनी,
वापसी के दिनांक- दिनांक 30/03/20
थाना विकासनगर-
1- मुकर्रम पुत्र अहमद अली निवासी जीवनगढ़, कोतवाली विकास नगर।
वापसी की दिनांक 15/03/20
2- शराफत अली पुत्र लियाकत अली निवासी उपरोक्त
वापसी की दिनांक 15/03/20
3- शमशाद अली पुत्र रहमुद्दीन, निवासी उपरोक्त
वापसी दिनांक 15/03/20
थाना रायपुर
1- मोहम्मद सुभान पुत्र मोहम्मद गुलफाम निवासी शिवपुरी कॉलोनी, अधोइवाला रायपुर देहरादून
वापसी की दिनांक – 18/03/20
2- मोहम्मद अजीम पुत्र जफर अहमद निवासी भगत सिंह कॉलोनी, रायपुर देहरादून
वापसी की दिनांक – 28/03/20
3- इशहाक अहमद पुत्र स्वर्गीय इसरार अहमद निवासी भगत सिंह कॉलोनी रायपुर देहरादून
वापसी की दिनांक – 29/03/20
4- मूसा पुत्र जहूर अहमद निवासी भगत सिंह कॉलोनी रायपुर देहरादून।
टिप्पणियाँ