तमाम नियमों को ताक पर रख भीड जुटाते भाजपा नेता

टिहरी (प्रतापनगर)। एक तरफ प्रदेश में कोरोना का कहर दुसरी तरफ तमाम सुरक्षा नियमों को ताक में रखकर प्रदेश के मुखिया सहित उनके नेताओ की उल-जलूल हरकतें। कैसे पाएंगे महामारी से निजात? दो दिन पहले मुख्यमंत्री मोमबत्ती के नाम पर कुछ बेवकूफों की पटाखे चलाने, भीड जुटाने की जमकर तारीफ कर रहे थे, वहीं आज उनके विधायक प्रताप नगर अचानक नींद से जागने के बाद लंबगांव बाजार में मोदी किट बांटने के नाम पर भीड इकट्ठा कर अधिकारियों के सामने जमकर मजमा लगाते नजर आए।


जी हाँ महामारी में ईद का चांद हुए विधायक प्रताप नगर विजय पंवार आज अचानक जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी के साथ लंबगांव में प्रकट हुए, और ऐसे प्रकट हुए कि, मोदी किट बांटने के नाम पर पुरा सिस्टम ही हिला दिया। ना कोई सोशल डिसटेंस ना नियम ना कानून ना महामारी का कोई दुख बस सिर्फ राजनीति और भाजपा कार्यकर्ताओं सहित लोगों की भीड, और उनके इस तमाशे को देखते बेबस स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी।


 



 


बता दें कि, विडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि, कैसे विधायक तथा भाजपा जिलाध्यक्ष टिहरी एसडीएम से भाजपा नेताओं को लाॅकडाउन के दौरान इलाके में घुमने की इजाजत देने का दबाव बना रहे हैं। जबकि एसडीएम रज्जा अब्बास कह भी रहे हैं कि,आप बडी आसानी से आनलाईन पास ले सकते हैं। लेकिन नेता जी तो नेता जी ठहरे नियम उनके लिए थोड़ी हैं।


वह साफ कह रहे हैं मैं कुछ नहीं जानता मैं संगठन मंत्री होने के नाते आप से कह रहा हूँ कि, मेरे कार्यकर्ताओं को आप लाॅकडाउन के दौरान इधर-उधर घुमने दें। यह है उत्तराखण्ड का हाल। ऐसे लड़ेंगे हम इस महामारी से। वैसे उम्मीद करें भी तो किससे जब मुख्यमंत्री ही महामारी के मजे ले रहे हैं तो बाकी नेता कहां पीछे रहने वाले हैं।


टिप्पणियाँ