थाना अध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने क्षेत्रवासियों से की मार्मिक अपील,,,सभी क्षेत्रवासी अपने घरों में रहें,,।

 



रुड़की/कलियर/ देश भर में करोना वायरस के चलते जनता कर्फ्यू लगा हुआ ,ओर प्रशासन,शासन के साथ ही देश की पुलिस भी अपने परिवार वालो से दूर जनता की सुरक्षा में ईमानदारी से लगी हुई है।वही लगातर कलियर थाना अध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल व उनकी टीम के इमली खेड़ा चौकी इंचार्ज अजय शाह,धनोरी चौकी इंचार्ज खत्री जी ,एस आई श्रीमती नेगी ,मनीषा ध्यानी,गिरीश चन्द,नीरज मेहरा, सहित समस्त स्टाफ चौबीसों घण्टे डुयूटी देकर कोरोना की रोकथाम के लिये जनता को घरों में रहने की अपील करते हुवे कह रहे है कि आपकी तरह हम भी इंसान है ,हमारी भी सन्तान व परिवार है लेकिन किसी चीज की परवाह किये बगैर पुलिस आपकी सेवा में लगी है।उन्होंने अपील की कि सभी घरों में रहें,सुरक्षित रहे ओर अपने परिवार की रक्षा करें ओर शासन व प्रशासन का सहयोग करे तभी देश भी मजबूत होगा आप भी सुरक्षित रहेंगे।




 




टिप्पणियाँ