उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर। आज कोई कोरोना संक्रमित नहीं। कुल संख्या 46

 



रिपोर्ट- बिजेंद्र राणा
देहरादून। मंगलवार 5:30 बजे तक जारी हुई हेल्थ बुलेटिन के अनुसार फिलहाल उत्तराखंड के लिए आज राहत भरा दिन रहा। आज किसी भी सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। हालांकि अभी भी 570 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। बता दें कि, आज 277 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस प्रकार फिलहाल उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या 46 है। जिनमें से 19 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब तक कुल 4,061 सैंपल में से 3,445 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। देहरादून जिले में कुल 24 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में देहरादून को रेड जोन में शामिल किया गया है।


टिप्पणियाँ