उत्तराखंड-कोरोना मरीजो की संख्या में हुई बृद्धि 2 नए मरीज
अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर 2 युवक दिल्ली से पैदल चल कर अल्मोड़ा के लिए निकले थे, 02 दिन पहले उन्हें रुद्रपुर में उत्तराखंड बॉर्डर पर रोक कर उन्हें क्वारनटिन किया था ।जिनकी आज रिपोर्ट आ गई, रिपोर्ट में दोनों को कोरोना पोजेटिव पाया गये।
जिससे रुद्रपुर में कोरोना मरीजो का आंकड़ा 07 और पूरे प्रदेश में आंकड़ा 57 पहुँच गया है।
टिप्पणियाँ