उत्तराखंड में कोरोना से राहत। पांचवे दिन भी सभी रिपोर्ट नेगेटिव
देहरादून। उत्तराखंड के लिए पिछले पांच दिनों से लगातार राहतभरी खबर है। आज सोमवार को भी कोरोना की सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। इससे स्वास्थ्य महकमे और उत्तराखंड सरकार ने भी राहत की सांस ली है। उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-11 से जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को सभी 125 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।
जिसमें की अभी तक कुल 1,978 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजेगए। जिनमें से 1,641 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अभी भी 302 सेंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। इस प्रकार अभी तक उत्तराखंड में कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 35 है। जिनमें से सात कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।
टिप्पणियाँ