उत्तराखंड में फिर 2 कोरोना मरीज, अब 46 हुआ कुल आंकड़ा। आखिर किस जिले में मिले
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहींं ले रहे हैं। देहरादून में आज फिर दो नए मरीजों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे आप प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमित मामले 46 तक पहुंच गए हैं। हालांकि आज फिर कोरोना के 2 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद अब तक कोरोना वायरस से ठीक हुई मरीजों की संख्या 13 हो गई है। इन दोनों कोरोना संक्रमित जमाती में से एक कानपुर और एक देहरादून का है। जिन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, आज फिर कोरोना के दो पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस ने आजाद कॉलोनी को सील किया है। ये दोनों जमाती पश्चिम बंगाल के हैं और देहरादून की आजाद नगर कॉलोनी में ठहरे थे।
टिप्पणियाँ