उत्तराखंड पुलिस की महिला अफसर को सेल्यूट, किया कुछ ऐसा सब कर रहे हैं तारीफ
ऋषिकेश। उत्तराखंड पुलिस की एक ऐसी महिला अफसर (एसआई) के बारे में बता रहे हैं, जिसने उस कसम को साक्षी मानकर फर्ज से निकाह कर दिया। जी हां ऋषिकेश के मुनिकीरेती की सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन की हम बात कर रहे हैं। लॉकडाउन के वक्त अपनी जिम्मेदारियों को समझा और वर्दी के कर्तव्य को सबसे आगे रखा है जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तराखण्ड़ पुलिस की एसआई शाहिदा की जिन्होंने अपना निकाह स्थगित कर दिया और फर्ज को सबसे आगे रख एक नजीर पेश की है।
दरअसल शाहिदा का निकाह 5 अप्रैल को होना था। लेकिन इस पुलिस अफसर के लिए ड्यूटी बड़ी थी। ये वो खाकी वर्दी वाले अफसर हैं, जो तमाम चुनौतियों के बीच सड़क पर मौजूद हैं। ये ही वो खाकी वर्दी वाले अफसर हैं जिनके लिए आपकी खुशी, आपका चैन अपनी खुशियों से बढ़कर है। एक तरफ जहां कुछ लोगों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण आज पूरा देश मुसीबत में है, वहीं मुनिकीरेती थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन ने जिम्मेदारी की मिसाल कायम की है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान आज यानी 5 अप्रैल को होने वाली अपनी शादी कर्तव्य के लिए स्थगित कर दी।
कोरोना महामारी में एक तरफ दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल हुए लोग सरकार के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। वहीं, मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में तैनात सब इंस्पेक्टर शाहिदा परवीन ने देश सेवा की मिसाल पेश की है। शाहिदा का निकाह रेलवे में हरिद्वार निवासी टीटीई शाहिद से पांच अप्रैल को तय था, मगर लॉकडाउन के चलते सब इंस्पेक्टर शाहिदा ने फर्ज को तरजीह देते हुए निकाह की डेट को मुल्तवी कर दिया।
शाहिदा के इस कदम की पुलिस महकमा ही नहीं, बल्कि आमजन भी जमकर तारीफ कर रहा है। शाहिदा का कहना है कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है इसलिए शादी स्थगित करने का निर्णय लिया है। देश की सुरक्षा प्रथम कर्तव्य है।
टिप्पणियाँ