उत्तराखण्ड – तबलीगी जमात प्रकरण और रमजान को लेकर पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश।


देहरादून – तबलीगी जमात प्रकरण कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा लगातार कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही रमजान को लेकर भी पुलिस कर्मचारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। दरअसल 1 जनवरी के बाद कुल 1436 जमातियों…जिसमें से दूसरे राज्यों से उत्तराखण्ड आए 513 जमातियों को और उत्तराखंड के अन्य राज्यों में गए हुए 923 जमातियों को होम और इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में अभी तक कोरोना संक्रमित जमातियों के संपर्क में आने वाले 917 लोगों को भी क्वारेन्टीन किया गया है।


कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर आज राज्य में कुल 61 मुकदमे दर्ज किए गए है। जिसमें 368 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश में अभी तक कुल 2001अभियोगों में 8 हजार 613अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के तहत कुल 21 हजार 793 वाहनों के चालान किए गए हैं। जिसमे 4 हजार 899 वाहन सीज किए गए हैं। जिससे करीब 1.04 करोड़ रूपये जुर्माना वसूला किया जा चुका है।


टिप्पणियाँ